गणतंत्र दिवस 2025: नगर पंचायत चंडौस कार्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण।


 

रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय ( अलीगढ़)

जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस कार्यालय पर 76वें गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर अध्यक्ष डॉक्टर धर्म सिंह भारती ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर डॉक्टर धर्मवीर सिंह चौहान,लिपिक लेखाकार धर्मेंद्र राणा,अनिल वार्ष्णेय ,विनोद गुप्ता, वारिस अली , जयप्रकाश, चैनसुख, नरेंद्र सारस्वत, ऋषि शर्मा ,राहुल योगी, सुल्तान सिंह, मोहन ,कैलाश ईश्वरी चौधरी इंद्रजीत कमल सिंह ठाकुर सरदार सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

Large Image Caption