महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर क्षेत्र भर में भंडारे
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़) लाइव न्यूज100
चंडौस, अलीगढ़: जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस स्थित रामपुर रोड पर गोपीचंद धर्मशाला पर महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर भंडारे का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर क्षेत्र भर में शिवरात्रि की धूमधाम से मनाया गया।
महाशिवरात्रि के अवसर पर कांवर लेकर जा रहे श्रद्धालुओं की सेवा के लिए स्थानीय लोगों ने जगह-जगह भंडारे और विश्राम स्थल की व्यवस्था की। कांवरियों को गर्म खाने के साथ-साथ जल व अन्य आवश्यक सामग्री भी प्रदान की गई। श्रद्धालुओं की सेवा कर स्थानीय लोगों ने सामाजिक एकता और संगठितता का परिचय दिया।
भंडारे में उपस्थित लोगों ने मिलकर भगवान शिव की महिमा का गुणगान किया और पूजा-अर्चना की। इस अवसर पर क्षेत्र के अनेक प्रतिष्ठित व्यक्ति भी मौजूद रहे, जिनमें सौरभ वर्मा, विक्की वर्मा, दानवीर वर्मा, किशन स्वरूप वर्मा, अतुल वर्मा, विपिन वर्मा, विनय वर्मा, दिव्यांश गुप्ता, अर्पित गुप्ता, संजीव वर्मा, राहुल महेश्वरी, चेतन शर्मा, आलोक अग्रवाल, सोनू पंडित, उदय गोयल, प्रदीप चौधरी, संदीप शर्मा आदि शामिल थे।
महाशिवरात्रि का पर्व प्रेम, आस्था और भाईचारे का प्रतीक है, जिसे सभी ने मिलकर मनाया। इस अवसर पर भंडारे में सेवाभाव के साथ दी गई खाद्य सामग्री ने लोगों के दिलों में एकता और सहयोग की भावना को और मजबूत किया।