नोएडा के कारोबारी से दो करोड़ की ठगी, 240 दिन बाद भी आरोपी फरार, कोर्ट के आदेश के बाद तेज़ हुई कार्रवाई


 

नोएडा || लाइव न्यूज100 || 3 मई 2025
शहर के प्रतिष्ठित कारोबारी सन्नी बरेजा से 2 करोड़ 5 लाख रुपये की ठगी का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। शिकायत दर्ज करवाए 240 दिन बीत चुके हैं, लेकिन मुख्य आरोपी अमित जलाली और अर्जुन मेहता अब तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।

Large Image Caption

हालांकि, लाइव न्यूज100 पोर्टल पर खबर प्रकाशित होने के बाद मामले में हलचल तेज हुई है। कोर्ट ने अमित जलाली आरोपी की गिरफ्तारी के आदेश जारी कर दिए हैं।

पीड़ित कारोबारी सन्नी बरेजा ने मीडिया के माध्यम से प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है। इस प्रकरण में नोएडा पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं।

ठगी का नेटवर्क राष्ट्रीय स्तर तक फैला
जांच में यह भी सामने आया है कि इसी तरह की धोखाधड़ी की शिकार Prontastic IT Services Pvt. Ltd. नामक एक और कंपनी भी हुई है, जिसे 85 लाख रुपये का चूना लगाया गया। इनमें से 5 लाख रुपये की रिकवरी अब तक हो चुकी है।

Large Image Caption

इस गिरोह का ठगी का तरीका बेहद चौंकाने वाला है—कंबल, बैडशीट, मच्छरदानी, साइकिल और फिश फीड जैसे वस्तुओं के नाम पर फर्जी ऑर्डर बनाए जाते हैं, और फिर कंपनियों से लाखों रुपये ऐंठ लिए जाते हैं।

Large Image Caption

असम में 8 करोड़ की ठगी का खुलासा, बीजेपी नेता गिरफ्तार
इस गिरोह का नेटवर्क असम तक फैला हुआ है। गुवाहाटी पुलिस ने 8 करोड़ रुपये की ठगी के एक मामले में असम बीजेपी के एससी मोर्चा के सचिव असीम कुमार दास को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि दास के संबंध कई वरिष्ठ नेताओं से रहे हैं, हालांकि पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया है।

पुलिस के मुताबिक, यह गिरोह सरकारी विभागों के नाम पर नकली परचेज ऑर्डर तैयार कर कंपनियों को झांसे में लेकर ठगी करता था। इस मामले में नोएडा के ही आरोपी अर्जुन मेहता और अमित जलाली भी नामजद हैं, जो अब भी फरार हैं।

Large Image Caption

गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर दिगंता बराह ने बताया कि यह ठगी रैकेट राष्ट्रीय स्तर पर फैला हुआ है और इसकी जांच जारी है।

अब देखना यह है कि करोड़ों रुपये की ठगी का शिकार बने सन्नी बरेजा और अन्य पीड़ितों को कब तक न्याय मिल पाता है और दोषियों पर कब तक शिकंजा कसता है।