शिव मंदिर पर अधिशासी अधिकारी ने किया व्यवस्था का जायजा
रिपोर्ट: डॉक्टर शरद वार्ष्णेय (अलीगढ़) लाइव न्यूज100
जिला अलीगढ़ के नगर पंचायत चंडौस की अधिशासी अधिकारी रेनु यादव ने रविवार को नगर पंचायत क्षेत्र का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने शिवालयों पर साफ-सफाई और जलाभिषेक की व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए आवश्यक कदम उठाए।
नगर पंचायत क्षेत्र के प्राचीन काली मंदिर पर हर वर्ष की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में शिव भक्तों का जमावड़ा देखने को मिला। भक्तजन यहां शिव का जलाभिषेक करने के लिए आते हैं, जिसे ध्यान में रखते हुए अधिशासी अधिकारी ने मंदिर मार्ग पर साफ-सफाई कराने के साथ ही पानी का छिड़काव भी कराया।
रेनु यादव ने इस अवसर पर आवश्यक निर्देश भी दिए ताकि भक्तों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने यह सुनिश्चित किया कि सभी व्यवस्थाएँ सही ढंग से की जाएं ताकि श्रद्धालुओं को अच्छी सेवाएं मिल सकें।
इस मौके पर नगर पंचायत के अन्य कर्मचारी, जैसे सुल्तान सिंह, ईश्वरी चौधरी, इंद्रजीत सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डालचंद, राजेश, चैनसुख आदि भी उपस्थित रहे। सभी ने मिलकर शिव मंदिर में व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने का प्रयास किया।
इस कार्य के माध्यम से नगर पंचायत चंडौस ने श्रद्धालुओं की सुविधाओं को महत्व देते हुए उनकी धार्मिक भावनाओं का सम्मान किया है।